IND vs NZ: भारत की घर में हार, न्यूज़ीलैंड ने 36 साल बाद पूरा किया सपना

IND vs NZ: न्यूजीलैंड और भारत के बीच बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को करारी हार मिली है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारत की बल्लेबाज़ी पहली पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

रचिन रवींद्र के शानदार शतक

रचिन रवींद्र के शानदार शतक ने न्यूजीलैंड को 338 रन की बढ़त दे दी। भारत की तरफ से दूसरी पारी में सरफराज़ खान के लाजवाब शतक ने भारतीय टीम को खेल में बनाए रखा, लेकिन पांचवे दिन भारत ने न्यूज़ीलैंड के सामने 107 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे न्यूज़ीलैंड ने आसानी से 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

न्यूज़ीलैंड की तरफ से पहली पारी में मैट हेनरी ने 5, विलियम ओ’रूर्के ने 4 और साउथी ने 1 विकेट लिया। भारत की तरफ से जडेजा और कुलदीप ने 3-3, अश्विन ने 2, और सिराज व बुमराह ने 1-1 विकेट लिया। न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने अपने जन्मभूमि बेंगलुरु में एक यादगार शतकीय पारी खेली, और भारत के सरफराज़ खान ने अपना पहला टेस्ट शतक ठोककर अपने बल्लेबाजी का लोहा मनवाया।

न्यूज़ीलैंड को भारत भारत में 36 साल बाद मिला जीत

न्यूज़ीलैंड ने भारत को भारत में टेस्ट हराने का सपना आख़िरकार 36 साल बाद पूरा किया और इस तरह न्यूज़ीलैंड ने भारत को भारत में तीसरी बार हराया है। भारत ने 8 महीने में दूसरा टेस्ट अपने ही घर में गंवा दिया है। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को यह सीरीज जीतनी बहुत ज़रूरी है। कल, 24 अक्टूबर को पुणे में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। क्या टीम इंडिया दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर पाएगी, या न्यूज़ीलैंड ये टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करेगी?

Share this Article:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web story title – 2 First web story