न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ भारतीय स्पिन के आगे बेबस नजर आए और पूरी टीम सिर्फ 259 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूज़ीलैंड की ओर से रचिन रवींद्र और डेविड कॉनवे ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन बाकी बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। भारतीय स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट झटके, जबकि अनुभवी आर अश्विन ने 3 विकेट लेकर उनका पूरा साथ दिया।
टेस्ट के पहले दिन अश्विन ने लैथम और कॉनवे को 76 रन पर ही पवेलियन का रास्ता दिखा दिया, उसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने अश्विन का साथ दिया। रचिन रवींद्र के आउट होने के बाद डेरिल मिशेल ने न्यूज़ीलैंड के लिए पारी को संभाला, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने लगातार 2 ओवरों में टॉम ब्लंडेल और डेरिल मिशेल को आउट कर न्यूज़ीलैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद पूरी न्यूज़ीलैंड की टीम 259 रन पर ढेर हो गई। सैंटनर ने भारत की स्पिन गेंदबाजी के सामने 33 रन बनाए, लेकिन फिर वह भी वाशिंगटन सुंदर का शिकार हो गए।
न्यूज़ीलैंड की ओर से लैथम ने 15, कॉनवे ने 76, रवींद्र ने 65, मिशेल और यंग ने 18-18, सैंटनर ने 33, ब्लंडेल ने 3 और फिलिप ने 9 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड की टीम भारत की स्पिन गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं दे पाई और पूरी पारी दिन खत्म होने से पहले ही सिमट गई।
भारत की ओर से जायसवाल और रोहित बल्लेबाजी करने आए, लेकिन दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रोहित बिना खाता खोले साउदी का शिकार हो गए। इस तरह टीम इंडिया का स्कोर एक रन पर एक विकेट हो गया। फिर शुभमन गिल और जायसवाल ने दिन के बचे हुए 10 ओवर खेले और भारत का और कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
याद रहे कि भारत बैंगलोर में खेला गया पहला टेस्ट मैच हार चुकी है और टीम इंडिया यह टेस्ट जीतना चाहती है।